SDM jyoti mourya today news: आलोक मौर्य ने झूठ बोलकर ‘ज्योति मौर्या’ से की शादी, शादी कार्ड हो गया वायरल, पिताजी ने खोल दिया राज.?

Whatsapp Group (join now) Join Now

SDM jyoti mourya today news:aalok मारी ने झूठ बोलकर ‘ज्योति मौर्या’ से की शादी, शादी कार्ड हो गया वायरल, पिताजी ने खोल दिया राज.?

Sdm jyoti mourya news today: उत्तर प्रदेश राज्य के बरेली में पदस्थ ज्योति मौर्य आज के समय में खूब वायरल हो रही हैं। “ज्योति मौर्या” को सोशल मीडिया के लगभग हर प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है। मामला यह है कि, ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने उनके ऊपर आरोप लगाया कि, पीसीएस अधिकारी बनने के बाद उनकी पत्नी ने आलोक के साथ बेवफाई की है।

शादी के पहले आलोक मौर्या ने की काफी मदद:

“आलोक मौर्या”  ने बताया पीसीएस परीक्षा देने के पहले jyoti की काफी मदद की। Jyoti mourya ने सादी के बाद गैर मर्द से नजदीकियां बढ़ा ली। प्रयागराज में आलोक ने कोचिंग भी करवाई, लेकिन अधिकारी बनने के बाद पत्नी ने धोखा दे दिया।

“Jyoti mourya” के सादी का कार्ड हो रहा है, सोशल मीडिया पर वायरल। पूरा मामला जानने का प्रयास करेंगे-

Media reports के अनुसार जो कार्ड उनके सादी का वायरल हो रहा,उस पर “jyoti mourya” के पिता पारशनाथ मौर्या ने बयान दिए। आलोक मौर्य ने यह कभी नहीं बताया ज्योति के परिवार वालों को वह एक सफाई कर्मचारी है। आलोक मौर्या ने खुद को ग्राम पंचायत अधिकारी बताया। जो कार्ड शादी के लिए बनवाए गए थे  उसमें भी हमने ग्राम पंचायत अधिकारी वाली बात लिखवाई। जो कार्ड वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है।

ज्योति के पिता ने लगाया आलोक मौर्या पर आरोप:

ज्योति मौर्या के पिताजी उत्तर प्रदेश में वाराणसी के एक गांव चिरई में निवास करते हैं। ज्योति मौर्या के पिता ने आरोप लगाया कि आलोक चिल्ला चिल्ला कर लोगों के सामने बता रहे हैं कि वह एक सफाई कर्मचारी है,लेकिन शादी से पहले उन्होंने कभी भी परिवार वालों से नहीं चर्चा की। “जो शादी झूठ के बल पर हुई थी उसका अंजाम यह तो होना ही था”।

ज्योति मौर्या का वीडियो हो रहा वायरल:

वही आलोक मौर्या ने ज्योति मौर्या के ऊपर आरोप लगाया कि, पीसीएस अधिकारी बनने के बाद ज्योति ने उनके साथ बेवफाई करी। होमगार्ड कमांडेंट के पद पर कार्यरत मनीष दुबे के साथ ज्योति मौर्या का अफेयर चल रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक औरत का वीडियो वायरल हो रहा जिसमें, वह अपने पति और ससुराल वालों के लिए जातिवाद शब्द कहते हुए दिख रही हैं। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है, कि यह वीडियो ज्योति मौर्या का है। बरेली में भीम आर्मी से जुड़े लोगों ने इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई है।

लेख संबंधी निष्कर्ष: इस लेख द्वारा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जो जानकारी मिली इस लेख में वह प्रस्तुत किया गया है। हमारी टीम ऐसे दावे की पुष्टि नहीं करती, वीडियो अथवा अन्य जानकारियों में प्राप्त हुए कि, वह सत्य है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment