राजस्थान सरकार फ्री बांट रही 1 करोड़ 40 लाख मोबाइल फोन, मोबाइल पाने के लिए क्या-क्या करना होगा, जानिए पूरी जानकारी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शुरुआत कर दी, और राजस्थान सरकार एक करोड़ 40 लाख महिलाओं को फ्री मोबाइल फोन देगी। पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान की जनता को अपनी तरफ खींचने के लिए अशोक गहलोत ने मोबाइल फोन फ्री में वितरित करने की योजना बनाई, हालांकि इस योजना की घोषणा 2022 में अशोक गहलोत ने की थी, परंतु उसी समय मोबाइल वितरित का कार्य शुरू नहीं हो सका।
राजस्थान राज्य में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का आगाज 10 अगस्त 2023 से शुरू हो गया है, इस योजना में मोबाइल फोन वितरण के लिए प्रदेश भर में 400 से अधिक कैंप लगाए गए, जहां पर जाकर महिलाएं अपना मोबाइल फोन प्राप्त (हासिल) कर सकती है।
शिविर में लगभग 6 जोन बनाए गए, जिसमें आपको प्रथम जोन से आखिरी जोन तक जाना होगा, हर एक जोन में कुछ निश्चित प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा। आइए अब हम आपको पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताने वाले हैं।
-
जोन एक की प्रक्रिया क्या होगी।
जोन एक में हेल्प डेस्क बना हुआ है, यहां पर आपके जनाधार, पैन कार्ड, आधार कार्ड (यदि हो तो) जनाधार से जुड़े फोन नंबर वाला मोबाइल फोन और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। और आपके यह सभी दस्तावेज सेल्फ अटेस्टेड होने चाहिए।
फिर फोन में जन आधार ई वॉलेट एप डाउनलोड करने के बाद आपका लो केवाईसी (Low KYC)ई वॉलेट शुरू हो जाएगा।
- द्वितीय जॉन में क्या करना होगा ।
जॉन दो में DOIT&C सरकारी अधिकारी आपकी पात्रता की पहचान करने के बाद आपको आपको जन आधार ई वॉलेट KYC form,TSP form, or form-60 देगें। फॉर्म भरने के बाद राजीव गांधी आपको अगले जॉन में ले जाएंगे।
-
तृतीय जॉन में क्या प्रक्रिया होगी।
यहां पर आप जन आधार ई वॉलेट केवाईसी फॉर्म (KYC form) सेल्फ अटेस्टेड फोटो लगाओगे। और आधे सिग्नेचर (हस्ताक्षर) फोटो पर और आधे सिग्नेचर (हस्ताक्षर) फॉर्म पर होने चाहिए। और इन दस्तावेजों को स्कैन कर IGSY प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया जाएगा।
- चौथे जोन में टीएसपी होगी।
इन सभी जोन में अलग-अलग टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर शामिल है। आप अपनी पसंद की सिम और इंटरनेट के लिए स्वयं चुनाव करेंगे, इसके पश्चात चयनित सर्विस प्रोवाइडर आपकी ई केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करेंगे।
- पांचवे जोन में पेमेंट और फोन।
यहां पर DOIT&C अधिकारी आपके द्वारा पसंद की गई मोबाइल सिम की जानकारी IGSY प्लेटफार्म में आपकी एंट्री करेंगे। और सरकारी अधिकारी आपके जन आधार ई वॉलेट में 680 रुपए की राशि डीबीटी के द्वारा भेजी जाएगी।
- छठवें जोन में डाउनलोड होंगे ऐप।
यहां पर आपके फोन में राजस्थान राज्य सरकार के महत्वपूर्ण ऐप डाउनलोड किए जाएंगे। आपके मोबाइल फोन पर जन आधार वॉलेट 2.0 ई-मित्र एप, राजस्थान राज्य संपर्क एप, जन सूचना एप और सुजस एप डाउनलोड किया जाएगा।
1 thought on “राजस्थान सरकार फ्री में बांट रही 1 करोड़ 40 लाख मोबाइल, मोबाइल पाने के लिए क्या-क्या करना होगा, जानिए पूरी जानकारी।”