MPPEB Patwari result cut off 2023: जिन परीक्षार्थियों ने एमपी पटवारी परीक्षा दी है,तो जान लें कि किस कैटेगरी के लिए कितना रहा cut off
MPPEB Patwari result cut off 2023: एमपीपीईबी ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक अहम सूचना है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, MPESB नए ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें पटवारी समेत कई अन्य पद भी शामिल है। इस बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर result उपलब्ध करा दिया है। सभी परीक्षार्थी वेबसाइट के होम पेज पर जाकर लिंक चेक कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे पटवारी परीक्षा 2023 का result और cut off कितनी रहेगी। इस आर्टिकल में हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपकी पूरी सहायता की जा सके। अधिक जानकारी के लिए आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। जानकारी प्राप्त करने के लिए हम आर्टिकल को पूरा करने का प्रयास करेंगे।
ध्यान देने वाली बात की result चेक करने के लिए उम्मीदवारों और परीक्षार्थियों को अपना आवेदन क्रमांक roll number दर्ज करना होगा, साथ ही अपनी जन्मतिथि और टी एस सी कोड फिल करना होगा, जोकि परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर उपलब्ध है। इसके बाद आप रिजल्ट को अपनी स्क्रीन पर देख सकते हैं।
Cut off:
इसके साथ ही MPPEB (एमपीपीईबी) में पटवारी एवं अन्य पदों के लिए कट ऑफ लिस्ट भी परीक्षार्थियों के साथ साझा कर दी है, जिसमें सभी पदों के लिए कैटेगरी के अनुसार cut off दी गई है।
March-april में हुई थी परीक्षा:
गौर करने वाली बात है,कि एमपीपीईबी ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से 26 अप्रैल 2023 तक किया गया था। इससे पहला एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी, जिस पर आपत्तियां मंगाई गई थी। फिलहाल परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। आप इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट अपने मोबाइल और लैपटॉप आदि से आसानी से चेक कर सकते हैं।