MP Yuva Kaushal Kamai Yojna: युवाओं को मिलेगा 8000 रूपए महीने, 12 पास अभी करे आवेदन , जानिये पात्रता और दस्तावेज, मध्य प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के इरादे से युवा कौशल कमाई की शुरुआत की जा रही है , जिसमे प्रदेश के 12 पास युवा इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है , जिसमे युवाओं को एक साल के लिए मुफ्त में उद्योग और सेवा के छेत्र में ट्रेनिंग दी जाएगी , और इस ट्रेनिंग के दौरान आर्थिक सहायता के रूप में युवाओं के बैंक खाते में हर महीने 8000 रूपए भी डाले जायेंगे
इस युवा कौशल कमाई योजना के लिए आवेदन फॉर्म 1 जून 2023 से भरे जायेंगे , और ये फॉर्म करीब एक महीने तक भरे जायेंगे , जिसके बाद जितने भी पात्र युवा होंगे उनको जुलाई के महीने से ट्रेनिग प्रदान की जायेगी और हर महीने उनके बैंक खाते में 8 हज़ार रूपए भी डाले जायेंगे , तोह चलिए जानते है की युवा कौशल कमाई योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?, mp yuva kaushal kamai yojna के लाभ क्या है , पात्रता क्या है ?
युवा कौशल कमाई योजना पात्रता
- इस योजना के आवेदन करने वाला मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए |
- युवा कोई भी कंपनी या नौकरी न करता हो
- आवेदन करता कम से कम 12वी पास होना चाहिए
- आवेदक ट्रेनिग लेने योग्य हो
Yuva Kaushal Kamai Yojna Document
- आधार कार्ड
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- 12 की मार्कशीट
- पैन कार्ड
- आधार लिंक बैंक खाते
आवेदन कैसे करे युवा कौशल कमाई योजना
इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, अभी इस योजना के लिए आवेदन चालू नहीं हुए है , इसके आवेदन 1 जून से होंगे , उससे पहले इसकी एक आधिकारिक वेबसाइट निकाली जायेगी आपको उसी वेबसाइट पर जाकर इस योजना के लिए आवेदन करना है, और आपको यही पर इस योजना के रिलेटेड जानकारी मिलेगी |
1 जुलाई को मिलेंगे 8000 रूपए
कौशल कमाई योजना के तहत १ जुलाई को इस योजना के 8000 हज़ार रूपए , ट्रेनिंग ले रहे सभी युवाओं के बैंक खाते में आजायेंगे , जिससे ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे युवाओं को आर्थिक सहायता भी मिल सके , और यह 8000 हज़ार रूपए एक साल तक हर महीने मिलते रहेंगे,जिअसे युवाओं को आर्थिक रूप मदद मिलती रहे |