मध्य प्रदेश में किसानों को जल्द ही मिलेगा फसल बीमा का लाभ, बांटे जाएंगे 3000 करोड़ रुपए चुनावी वर्ष में एमपी के किसानों को खुश करने का कोई भी मौका बिलकुल नहीं छोडऩा चाहती है शिवराज की सरकार , नवम्बर-दिसम्बर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। किसानों को अब जल्द ही पीएम फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2021-22 के लिए दावा भुगतान करने की तैयारी कर रही है। इस फसल बीमा योजना के तहत सरकार द्वारा लगभग 3 हजार करोड़ रुपए दावा भुगतान किया जाएगा।
किसानों को जल्द ही मिलेगा बीमा भुगतान
कृषि विभाग के सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के किसानों को साल 2021-22 के लिए PM फसल बीमा योजना के तहत लगभग 3 हजार करोड़ रुपए का दावा भुगतान किया जाएगा। जिसका सीधा लाभ 44 लाख 77 हजार से अधिक आवेदक किसानों को मिलने वाला है। इसके लिए एमपी सरकार ने 2900 करोड़ रुपए राज्यांश भी जमा कर दिया है।
ऐसा है कि प्रदेश के किसानों को खरीफ 2021 से वर्तमान रबी 2022-23 तक फसल बीमा दावों का भुगतान नहीं हुआ है।इसलिए सरकार विचार कर रही है, की साल 2021 से लेकर 2023 तक फसल बीमा योजना की धन राशि को इस साल तक भुगतान कर दे।
किसानों को जल्द ही मिलेगा फसल बीमा का लाभ
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है, कि प्रभावित किसानों के फसल बीमा योजना के प्रकरण बन जाएँ और किसानों को योजना का लाभ समय रहते मिले इसमें देरी नहीं होनी चाहिए।साथ ही में किसानों द्वारा खरीफ फसल का कर्ज चुकाने की समय-सीमा को 28 मार्च से बढ़ा कर 30 अप्रैल तक की जा रही है। यह फैसला सरकार द्वारा किसानों के कहने पर लिया गया है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ओला-वृष्टि से हुई आपदा में हमारी सरकार किसानों के साथ है। प्रत्येक किसानों को 32 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर की दर से राहत राशि प्रदान की जाएगी।किसानों को 25 से 35 परसेंट की स्थिति में भी राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी। और 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान को 100 प्रतिशत मानते हुए राहत दी जाएगी। इससे किसानों को बहुत ही ज्यादा मदद मिलेगी, और सरकार जल्द ही किसानों को फसल बीमा योजना का भुगतान करने वाली है।