लाडली बहन योजना तीसरे चरण के रातों-रात बदले नियम, सबको नहीं बल्कि इन महिलाओं को मिल रहा है मौका।
मध्य प्रदेश में लाडली बहन योजना के तीसरे चरण की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है। लेकिन तीसरे चरण से पहले एक नया अपडेट निकाल कर सामने आ रहा है। की तीसरे चरण में आवेदन करने वाली लाडली बहनों के लिए नियमों को बदल दिया गया है। और अब यह नए नियम कौन से हैं, उनके बारे में आगे हम आपसे चर्चा करने वाले हैं।
परंतु उससे पहले हम आपको बता दें, कि तीसरे चरण के आवेदन फॉर्म कितनी तारीख से भरने वाले हैं, या भरे जाएंगे। इसकी कोई अभी आधिकारिक खबर सामने नहीं आ रही है, परंतु जैसे ही इसकी खबर मिल जाएगी, आपको बता दिया जाएगा।
लाडली बहन योजना के माध्यम से अभी तक बहनों को 3 किश्ते प्राप्त हो चुकी हैं, और अब 10 सितंबर 2024 को तीसरी किस्त मिलने वाली है। इसमें सबसे खास बात यह है, कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी लाडली बहनों को दी जाने वाली किस्तों की राशि को 1000 रुपए से बढ़ाकर हर महीने करीब 1250 रुपए कर दी है, जिससे मध्य प्रदेश की बहने काफी ज्यादा प्रसन्न है।
लाडली बहन योजना के तीसरे चरण के बदले नियम कुछ इस प्रकार हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया, कि तीसरे चरण में छूटी हुई सभी लाडली बहनों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। जिससे प्रदेश की सभी बहने बहुत ज्यादा खुश हैं। लेकिन आपको यह पता होना आवश्यक है, कि लाडली बहन योजना सिर्फ और सिर्फ गरीब मजदूर और मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाओं को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए लाडली बहन योजना की शुरुआत की गई है। इसलिए इस बार छूटी हुई लाडली बहनों को आवेदन भरने हेतु सिर्फ और सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर बहनों को ही चुना गया है।
- सबसे पहले तो वो पत्र बहने जो पहले चरण में आवेदन नहीं कर सकी। अब तीसरे चरण में आवेदन आसानी से कर सकती हैं।
- लाडली बहन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- बहनों की आयु 23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- लाडली बहन योजना का लाभ विवाहित तलाकशुदा और परित्यक्ता बहनों को ही दिया जा रहा है।
- जिन बहनों के पास ट्रैक्टर है, वह बहने भी आवेदन कर सकती हैं।
लाडली बहन योजना का तीसरा चरण इस दिन से शुरू हो सकता है।
अब लाडली बहन योजना का तीसरा चरण भी बहुत जल्द शुरू होने वाला है। जिसकी घोषणा शिवराज सिंह चौहान 10 सितंबर को करने वाले हैं। बल्कि उम्मीद यह जताई जा रही है, कि बाकी दो चरणों की तरह इस तीसरे चरण में भी 25 तारीख से ही शुरू होगा। इसका मतलब यह है, कि 25 सितंबर से शुरू होने की संभावना है।