दोस्तो लाडली बहन योजना या या किसी सरकारी योजनाओं का पैसा बैंक खाते में पाने के लिए आपके बैंक के खाते में आधार कार्ड लिंक को होना जरूरी है साथ ही डीबीटी DBT डायरेक्ट बेनिफिट्स ट्रांसफर चालू जरूर होना चाहिए आज आपको हम बताने वाले हैं कि किस प्रकार से पता कर सकते हैं कि आपके बैंक खाते में डीबीटी चालू है या बंद है आपके मोबाइल से घर बैठे लाडली बहन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके बैंक के खाते में डीबीट ( DBT) की सुविधा चालू जरूर होनी चाहिए
आपके बैंक खाते मैप डीबीटी की सुविधा चालू है या नहीं इसे जानने से पहले यह पता होना जरूरी है कि आपकी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं क्योंकि इसके लिए आपको DBT स्टेट चेक करने के लिए ओटीपी की जरूरत पड़ेगी आइए जानते हैं कौन कौन से स्टेप है
- बैंक के खाते से डायरेक्ट बेनिफिट्स ट्रांसफर ( DBT) चालू है या नहीं जानने से पहले यह निश्चित करें कि आपके बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक है और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
- अब गूगल पर सर्च करें aadhaar mapper सबसे पहले परिणाम check aadhaar & Bank account Linking status – Resident UIDAI इस पर क्लिक करो
- अब आप नए पेज में अपना आधार नंबर डालिए और Enter security code जिसे कैप्चर कोड भी कहते हैं
- अब आप आधार कार्ड नंबर और कैप्चर कोड डालने के बाद आपके ही आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसको आप डाल लेंगे
- अब आप OTP जैसे ही डालेंगे और submit करोगे
- आप इन सभी स्टाफ को पूरा करने के बाद आपका जिस बैंक में आधार कार्ड लिंक है और DBT चालू है वह दिख जाएगा इस प्रकार आप अपने बैंक में डीबीटी चालू है या नहीं बड़ी ही आसानी से पता कर सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं
तो आप उपर दिए गए स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करते है , तोह आप भी घर बैठे चेक करसकते है की आपके बैंक अकाउंट में dbt की सुविधा चालू है की नहीं , अगर आपको यह पोस्ट informative लगी हो तोह इसे दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे , ताकि सभी लोग लाडली बहना योजना का पूरा लाभ प्राप्त कर सके, धन्यवाद
1 thought on “लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आपके बैंक में DBT की सुविधा चालू होनी चाहिए , यहाँ से चेक करे चालू है की नहीं ?”