Ladali Behna Yojna Eligibility: इन महिलाओं को किया गया अपात्र नहीं मिलेंगे 1000 रूपए , जारी हुई लिस्ट देखे अपना नाम ?प्रदेश के मुखिया मामा शिवराज सिंह ने इस योजना राज्य को गरीब और असहाय महिलाओं के लिए निकाली है, जिसका मुख्य उदयेश प्रदेश की बहनो को आर्थिक रूप से सशक्त बनान है , ताकि कोई भी बहन अपनी आजीविका के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाए , और जब से ये योजना प्रदेश में आई है तब से महिलाओं के अन्दर एक ख़ुशी की लहर आ गयी है
लेकिन आपको ध्यान रखना है की इस योजना का लाभ शिर्फ़ गरीब महिलाए ही उठा सकती है, सरकार ने इस योजना के लिए पात्रता निकाली है , आवेदन करने वाली महिला अगर सरकार द्वारा दिए गए नियम और शर्तों को पूरा नहीं करती होगी उस महिला को इस योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा, और उसका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा . अगर आप भी ये जानना चाहते है की, कौनसी महिलाए इस लाडली बहना योजना के लिए पात्र नहीं है, और किन महिलाओं को इस योजना के लिए अपात्र किया गया है , तो इसे अंत तक पढ़े |
लाडली बहना के लिए पात्रता / Ladali Behna Yojna Eligibility
सरकार ने इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ नियम और शर्ते रखी है , जो भी महिला इन सभी नियम और शर्तो को पूरा करेगी वह इस योजना के लिए पात्र मानी जायेगी और उसको हर महीने 1000 रूपए दिए जायेंगे , जरुरी पात्रता क्या है लाडली बहना योजना के लिए
इन महिलाओं को किया गया अपात्र नहीं मिलेंगे लाडली बहना के 1000 रूपए

- जिस भी महिला के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50 हज़ार से ज्यादा होगी , उन सभी महिलाओं को अपात्र किया गया है
- अगर महिला के घर में चार पहिया वाहन होगा जैसे की कार , ट्रेक्टर तो ऐसी महिला को भी अपात्र महिलाओं की सूचि में शामिल किया गया है |
- परिवार में अगर कोई सरपंच , या मंत्री होगा उसको भी अपात्र माना जाएगा
- महिला के परिवार में कोई भी आयकरदाता होगा तोह, अपात्र माना जायेगा
- 5 एकड़ से ज्यादा जमीन अगर आपके पास है तो भी आप इस योजना का लाभ नही ले सकते और अपात्र की सूचि में आ जायेंगे
उपर दिए गए सभी कारणों की वजह से आप लाडली बहना योजना के लिए अपात्र माने जायेंगे और आपको इस योजना के एक हज़ार रूपए नहीं मिलेंगे , और अगर आपने पहले ही इस योजना के लिए आवेदन कर दिया है तो आपका फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है , क्योकि इस योजना का लाभ गरीब और असहाय महिलाओं को ही मिलना चाहिए ना की अपात्र महिलाओं को |
I want to fill this form ladli bahna yoj yajna please tell me
You have to go at your nearest panchayat bhavan, or ward centre for registration