Ladali Behna Yojna 2023: बस 2 आसान स्टेप्स में चेक करे DBT चालू है या नहीं, अगर हर महीने 1000 रूपए चाहिए तो अभी DBT enable करे, प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान जी के हाथों से राज्य में इस लाडली बहना योजना की शुरुआत हुई थी. और इस योजना को राज्य की सभी महिलाओं ने तहे दिल से अपनाया और अभी तक लाखों महिलाए इस योजना के लिए आवेदन कर चुकी है , लेकिन बहुत सी महिलाओं का फॉर्म रिजेक्ट होते जा रहा है, उसका एक मुख्य कारण आपके बैंक खाते में DBT की सुविधा चालु न होना है |
अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी है और आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है , लेकिन अगर आपका फॉर्म भी DBT Service Enable ना होने के कारण रिजेक्ट हो रहा है, तोह हम आपको घर बैठे बस कुछ आसान से स्टेप्स करवा कर पता बताएँगे की कही आपका भी फॉर्म DBT की वजह से तोह नहीं रिजेक्ट हो रहा है. अगर आपका DBT स्टेटस इनेबल नहीं है तोह उसे कैसे इनेबल करे सब कुछ हम आपको बता देंगे |
DBT क्या है, क्यों है जरुरी लाडली बहना योजना हेतु

अभी बहुत से लोग DBT के बारे में नहीं जानते होंगे तो में उन्हें बता दूं की DBT Service ( Direct Benefit Transfer ) एक ऐसी सुविधा है जिसकी मदद से आपके बैंक खाते में डायरेक्ट योजना के पैसे हर महीने आते रहेंगे आपको अलग से कुछ भी नहीं करना पड़ता है, जब से सर्विस आपके बैंक के द्वारा चालु कर दी जाएगी तब योजना के पैसे सीधे आपके बैंक खाते में आयेंगे , इससे इस योजना का लाभ सीधे प्रदेश की बहनो तक पहुचेगा | इस सुविधा के चालू होते ही आप अपना फॉर्म वापिस भर सकते है और आपको हर महीने लाडली बहना योजना के पैसे सीधे आपके बैंक खाते में पहुचते रहेंगे |
आसान स्टेप्स DBT enable है या नहीं चेक करे
अगर आपने अपनी ब्रांच में जाकर यह DBT की सुविधा को चालू करा ली है तोह , उसके के बाद अगर आपको फॉर्म भरने से पहले चेक करना है की आपके बैंक में यह सुविधा चालू हो गयी है या नहीं , उसके लिए अआप्को कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है और आप घर बैठे पता कर सकते है की आपके बैंक में यह सुविधा चालु है या नहीं |
- DBT चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper पर जाना है
- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और केप्चा भर के अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से OTP वेरीफाई करके , आपके सामने आपके बैंक में DBT चालू है या नहीं दिख जाएगा |
बस इतने आसान स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको पता चल जाएगा की आपके बैंक में DBT की सुविधा चालू है या नहीं , उसके बाद आपका लाडली बहना का फॉर्म रिजेक्ट नहीं होगा और आप बिना किसी दिक्कत के इस न्योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है |