लाडली बहना योजना समग्र आईडी ई केवाईसी ( E- KYC) स्टेटस कैसे चेक करें, अभी चेक करो 25 मार्च से पहले, शिवराज सिंह जी की लाडली बहना योजना आज पुरे देश में एक चर्चा का विषय बनी हुई है जब से यह योजना शुरु हुई है प्रदेश की महिलाए बहुत खुश है और साथ ही मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने खुद लाइव आकर इस योजना के लिए जरुरी नियम और शर्ते बताई है उसी में उन्होंने समग्र आईडी में E – KYC करवाने के बारे भी बताया था तो कैसे लाडली बहना योजना के लिए हम kyc करवाए और अगर आप समग्र e kyc नहीं करवाते है तो आपको लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा |
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इस योजना को सीधे गरीब महिलाओं को पहुचाने के लिए बनाई है इसलिए आपको अपने बैंक खाते में अपना आधार कार्ड लिंक करवाना पड़ेगा, जिससे आपके खाते में डायरेक्ट हर महीने इस योजना के पैसे आ जाये, और महिला की खुद की समग्र आईडी में e kyc होना चाहिए | अगर आपने समग्र ई कवाईसी करवा ली है और समग्र पोर्टल में अपना स्टेटस चेक करना चाहते है तोह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
लाडली बहना योजना समग्र आईडी ई केवाईसी स्टेटस कैसे चेक करे
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल ओपन करके समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर ले https://samagra.gov.in/
- उसके बाद दुसरे स्टेप्स में आपको समग्र पोर्टल की वेबसाइट पर ई केवाईसी का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना पड़ेगा यह आपका दूसरा स्टेप है
- इतना करने के बाद जैसे ही आप उपर दिए गए आप्शन पर क्लिक करोगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इस पेज में आपको अपनी खुद की समग्र आईडी नंबर डालना है
- समग्र आईडी नंबर डालने के बाद आपको एक काप्त्चा फिल करना पड़ता है , उसमे जो भी लिखा हो आपको वही लिख कर खोजे पर क्लिक केर देना है |
- जैसे ही आप अपनी समग्र आईडी नंबर डालेंगे आपके समग्र से जुडी हर स्टेटस दिखाई देंगे , वह पर आपको अपनी ई केवाईसी चेक करना है, हुई है या नहीं
- अगर आपको वहाँ पर केवाईसी का स्टेटस नहीं दिखाई दे तोह आपको जल्दी ही यह करा लेना है |
आपको यह सब काम 25 मार्च से पहले करना है , आप जितना लेट करोगे आपको उतना ज्यादा समय लगेगा आवेदन करने में