Bina ATM card ke phone pe Account kaise banate hai, बगैर एटीएम कार्ड के फोन पे पर अकाउंट कैसे बनाते हैं?
इससे संबंधित आपने भी सोच बना रखी है, तो आपको इस लेख में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि, आप Bina ATM card ke phone pe Account kaise banate hai सही एवं सटीक जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आधार कार्ड से यूपीआई पिन कैसे बनाया जा सकता है? इस विषय पर भी चर्चा की जाएगी ताकि आप यूपीआई पिन सेट करके phone pe से पैसे transefer भी कर सकते हैं।
Phone pe उपयोगकर्ता Bina ATM card ke phone pe Account चलाना चाहते हैं इन सभी चरणों को पूरा करें-
- पहले चरण में उपयोगकर्ता को google play store में आ जाना है।
- यहां आपको phone pe टाइप करके सर्च करना होगा।
- आपको phone pe को इंस्टॉल कर लेना।
- आपको यहां पर अपना mobile नंबर दर्ज करना otp वैलिडेशन करने के बाद इसका डैशबोर्ड खुल जाएगा।
- इस डैशबोर्ड पर आपको एड बैंक अकाउंट Option पर क्लिक करना होगा।
- Click करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- जिस बैंक का चयन करना चाहते हैं, उस बैंक के ऊपर click करें।
- इसके बाद आपको बैंक खाते संबंधी जानकारी देनी होगी।
- आप सेट यूपीआई पिन option पर क्लिक करें।
- आधार नंबर लिंक, बैंक अकाउंट के option पर क्लिक करना है।
- अगला चरण आपका proceed ऑप्शन पर click करना होगा।
- Proceed ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
- आपको यहां पर आधार खाता संख्या के शुरुआती 6 अंकों को दर्ज करना है, प्रोसीड ऑप्शन पर click करें।
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर आपको फोटो भी प्राप्त होगा और otp दर्ज करके प्रोसीड पर क्लिक करें।
- Proceed पर क्लिक करने के बाद एक और नया पेज खुल जाएगा।
- यहां आपको set यूपीआई pin दर्ज करने के लिए कहा जाएगा सेट यूपीआई पिन पर click करें।
इस प्रकार से आप Bina ATM card ke phone pe Account बना कर, यूपीआई पिन सेट कर सकते और फोन भी चला सकते हैं।
आप इन सभी चरणों को पूरा करने के बाद अपने phone pe से किसी भी व्यक्ति को पैसे transfer आसानी से कर सकते हैं।
लेख का सारांश:
इस लेख में हमने जाना कि, Bina ATM card ke phone pe Account kaise banate hai इसी प्रकार के लेख जानने के लिए आप कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया को दर्ज कर सकते हैं। यदि आप भी किसी महत्वपूर्ण विषय पर लेखक को हमारे लेखकों द्वारा लिखवाना चाहते हैं, हमारी टीम आपके कॉमेंट की समीक्षा करेंगे, समीक्षा में उचित विषय पाए जाने पर आपके लिए हमारी टीम द्वारा उचित माध्यम से लेख लिखा जाएगा।