Ladali Behna Yojna: अभी तक 54 लाख से भी ज्यादा रजिस्ट्रेशन, मई में जारी होने वाली है फाइनल लिस्ट, इस पर क्या बोले सीएम शिवराज सिंह, लाडली बहना योजना को लेकर बहुत ही बड़ी खुशखबर निकल कर आ रही है, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने एक मीटिंग में जनता को संबोधित करते हुए बहुत ख़ुशी जताई है, उन्होंने कहा की प्रदेश में लाडली बहना योजना की लहर चल रही है, लाडली बहना के अभी तक 54 लाख से भी ज्यादा फॉर्म भर चुके है, लगभग 10 दिन में अपने लक्ष्य के मुताबिक 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है|
MP Ladali Behna Yojna 2023: मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई गयी लाडली बहना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है, प्रदेश की बहने 24 मार्च से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रही है| योजना में अभी तक 54 लाख से भी ज्यादा आवेदन हो चुके है | महिलाओं के लिए यह मई की आखरी तारीख तक समय है योजना के लिय आवेदन कर सकती है| इसके बाद 10 जून से महिलाओं के बैंक खाते में योजना के 1 हज़ार रूपए ट्रान्सफर होने शुरू हो जायेंगे |
तेजी से बढ़ रहे है आवेदन 54 लाख पार
बहुत ही तेजी से लाडली बहना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन बढ़ रहे है, मीडिया को इंटरव्यू देते हुए शिवराज सिंह ने इस योजना से जुड़े आकड़े बताते हुए कहा की हमने जितना इस योजना के बार्रे में सोचा था उससे भी ज्यादा आवेदन इस लाडली बहना योजना के लिए हो रहे है, शिवराज ने कहा अब तक इस योजना के लिए 54 लाख और 20 हज़ार रजिस्ट्रेशन किये जा चुके है, देश में लाडली बहना योजना की धूम मची हुई है, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी बहुत ही सराहना हो रही है, इस योजना से लाखों गरीब महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ प्राप्त हो रहा है, चाहे वो , मध्यम वर्ग से हो या जाती , जनजाति , या फिर आदिवासी महिला हो सभी को लाभ इस योजना से मिलेगा |
मई में जारी होगी अंतिम लिस्ट
योजना के आवेदन अभी जारी है, लेकिन यह फॉर्म 30 अप्रैल तक ही भरे जायेंगे, उसके बाद योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं भरे जायेंगे, इसलिए अप्रैल से पहले लाडली बहना योजना के लिए आवेदन कर दे, आवेदन करने के बाद इसकी लिस्ट मई महीने की आखरी डेट तक तक निकल जायेगी, आप यह फाइनल लिस्ट अपने मोबाइल में भी देख सकते है | लेकिन अगर आपके पास फ़ोन नहीं है तो आप इसकी फाइनल लिस्ट ग्राम पंचायत में जाकर भी देख सकते हो |
जून में आएगी पहली क़िस्त

और आपको जून के महीने में लाडली बहना योजना की पहली क़िस्त आपके खाते में दाल दी जायेगी , जितनी भी महिलाओं ने लाडली बहना का फॉर्म भरा होगा और उन सभी महिलाओं को जून से पैसे मिलना शुरू हो जायेंगे, और लगता है जब तक इस योजना के लिए आवेदन की गिनती 54 लाख से बढ़ कर एक करोड़ तक भी पहुच सकती है |