बांग्लादेश ने दी भारत को करारी हार, 9 नंबर के बल्लेबाज ने धूल चटा दी।

Whatsapp Group (join now) Join Now

India vs Bangladesh highlights 2022, हैलो नमस्कार दोस्तों भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली 3 एक दिवसीय क्रिकेट की श्रृंखला का आगाज आज पहले मुकाबला था। आज के इस मैच को पूरी जानकारी इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे। India vs Bangladesh full highlights in hindi. भारत की करारी हार के पीछे का कारण क्या है। सब कुछ इस पोस्ट में हम जानेंगे।

बांग्लादेश ने भारत को बहुत ही बुरी तरह से हरा दिया। 186 रनों के लक्ष्य को पूरा कर के बांग्लादेश ने जीत लिया मैच।भारत को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

India vs Bangladesh full highlights 2022, Sunday

भारत का बांग्लादेश दौरा बहुत ही खास होने वाला है। भारत बनाम बांग्लादेश का पहला ODI, बांग्लादेश के मीरपुर शहर के क्रिकेट स्टेडियम में हुआ है।

मैच का टॉस बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया। और पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 41.2 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। और बांग्लादेश के सामने 186 रन का लक्ष्य रखा।

First innings highlights

India best Performance 

भारत की तरफ से केएल राहुल ने 73 रनों की एक शानदार पारी खेली। और कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 27 रन बनाए। और बाकी के बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।

Bangladesh best Bowling performance 

पहले इनिंग में बांग्लादेश के स्टार प्लेयर शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाएं। शाकिब ने 10 ओवरों में मात्र 36 रन देकर 5 विकेट निकाले थे। दूसरे नंबर पर इबादत होसेन है, जिन्होंने 4 विकेट हासिल किए। इन्ही दो गेंदबाजों ने पूरी भारतीय टीम को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। सिर्फ 1 विकेट मेहदी हसन प्राप्त कर सके।

Second innings highlights 

दूसरी इनिंग की शुरुआत होते ही, भारत ने नजमुल हक को पहली हो गेंद पर चलता किया। बांग्लादेश का दूसरा विकेट 26 रन पर गिरा। इसके बाद थोड़ी देर एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली। उसके बाद तीसरा विकेट 74 रनों पर गिरा। और फिर 4 विकेट शाकिब का गिरा उस समय बांग्लादेश का स्कोर 95 रन था। उसके बाद जल्दी विकेट गिर गए। परंतु मेंहदी मिराज ने मैच का रुख ही बदल दिया।

Bangladesh best batting performance 

बांग्लादेश की तरफ से कप्तान लिटन दास ने सार्वाधिक 41 रन की पारी खेली। और शाकिब अल हसन ने  रनों की एक छोटी सी पारी खेली। लेकिन जीत के असली हीरो बने मेंहदी मिराज जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

Conclusion

भारत से छीन ली जीत, बांग्लादेश ने मैच जीत कर सबको हैरान कर दिया। निचले क्रम के बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों को धूल चटा दी। सब देखते रह गए और बांग्लादेश जीत गई।

आपको क्या लगता है, भारत के गेंदबाजों से गलती कब और कैसे हुई। हमे कमेंट में भारत की इस हार की वजह अवश्य बताएं, धन्यवाद।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment