बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे?/ Bageshwar dham kaise pahuche/ how to reach bageshwar dham in hindi

Whatsapp Group (join now) Join Now

इस लेख के जरिए आज हम जानेंगे की “बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे”। बागेश्वर धाम भारत के राज्य मध्य प्रदेश के एक छोटे से जिले छतरपुर में स्तिथ हिन्दुओं का एक मुख्य धार्मिक स्थल है। छतरपुर जिला को महाराजा छत्रसाल की नगरी कहा जाता है। जो की भारत के ऐतिहासिक शहर खजुराहो के पास है। चलिए तो अब जान लेते है, की “बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे” जो की एक हिन्दू धार्मिक स्थल है, जिसे बागेश्वर धाम का नाम दिया गया है। Bageshwar dham kaise pahuche, bageshwar dham kaise jaaye, bageshwar dham kaha hai, बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे?।

बागेश्वर धाम का मंत्र पढ़े सबसे पहले 11 बार बहुत चमत्कारी है ,ये मंत्र

” ॐ बागेश्वराय नमः “  

11 बार मंत्र पढ़े सारी इच्छा पूर्ण होगी।

Bageshwar dham kaise pahuche? बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे हिंदी में 

जानते है की,बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे ? बागेश्वर धाम 2 शहरों के बीच में स्तिथ है।जिस गांव में बागेश्वर धाम का मन्दिर है उसका नाम गड़ा (Gada) है। इसलिए बागेश्वर धाम पहुंचना बहुत ही सरल है। बागेश्वर धाम से 20 किलोमीटर दूर खजुराहो रेलवे स्टेशन, बस स्टैड और हवाई अड्डा भी मौजूद है। ओर बागेश्वर धाम से 30 किलोमीटर दूर छतरपुर शहर है, वहा पर भी बस और ट्रैन की सुविधा उपलब्ध है। जिसका मतलब है की, बागेश्वर धाम पहुंचने में आपको कोई परेशानी नहीं होनी वाली है। आप अपने अनुसार बस, ट्रेन या फिर हवाई जहाज के माध्यम से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हो। तो चलिए विस्तार में जानते है की bageshwar dham kaise pahuche. 

यह भी पढ़े:-  बागेश्वर धाम की महिमा क्या है, जाने हिंदी में

बस से बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे?/ How to reach bageshwar dham via bus 

Bus se bageshwar dham kaise pahuche? जैसा की हमने आपको बताया,की बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश में स्तिथ है। मध्यप्रदेश की सीमा देश के 5 बड़े राज्यों से जुड़ी है, जिनमे राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सामिल है।आप जहा कही भी बस की सेवा हमारे पूरे देश में उपलब्ध है। इसलिए सबसे पहले आप बस की मदद से मध्य प्रदेश के छतरपुर/ खजुराहो शहर में दाखिल हो जाए। जिसके पश्चात आप छतरपुर/ खजुराहो से बस पकड़ के गंज ( ganj )गांव में आ जाईए। गंज राष्ट्रीय राजमार्ग 39 से सटा हुआ है। इसलिए आपको हर 1 घंटे में बस मिल जाएगी जो की गंज के रास्ते पन्ना की तरफ जाती है। गंज से आप टैक्सी से बागेश्वर धाम पहुंच सकते हो। क्योंकि गंज से बागेश्वर धाम की दूरी मात्र 5 किलोमीटर है। अब आप समझ गए होंगे की बस से बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे।

बागेश्वर धाम की पूरी जानकारी आपको इस वेबसाईट से मिलेगी 

ट्रेन से बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे? How to reach bageshwar dham via Trains 

ट्रैन से बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे?, बागेश्वर धाम के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन छतरपुर और खजुराहो है। खजुराहो रेलवे स्टेशन बहुत से राज्यों को जोड़ती है। खजुराहो रेलवे स्टेशन मुंबई, जयपुर, कुरुक्षेत्र, समस्तीपुर, करनाल, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, पानीपत, फरीदाबाद, प्रयागराज, उज्जैन, इंदौर, बरौनी, दानापुर, आगरा, मथुरा, नई दिल्ली, ग्वालियर, उदयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़ इत्यादि शहरों से आप खजुराहो के लिए ट्रेन पकड़ सकते हो।

अगर आपको अपने शहर से खजुराहो और छतरपुर के लिए ट्रेन नहीं मिलती है। तो आप अपने शहर से भोपाल, प्रयागराज, कानपुर, और ग्वालियर आ जाइए। यहां से आपको खजुराहो के लिए ट्रेन मिल जाएगी। खजुराहो के आने के बाद। आप टैक्सी बुक करके बागेश्वर धाम पहुंच सकते हो। खजुराहो से बागेश्वर धाम की दूरी मात्र 20 किलोमीटर है। अगर आप छतरपुर से बागेश्वर धाम जाते है, तो वहा से बागेश्वर धाम 30 किलोमीटर दूर है।

मोटरसाइकिल और कार से बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे? Car/motorcycle se bageshwar dham kaise pahuche

अगर आप अपनी गाड़ी से बागेश्वर धाम आना चाहते है, तो आप बड़े ही आसानी से पहुंच सकते हो। बागेश्वर धाम के पास खजुराहो होने की वजह से यहां पर रोड बहुत ही अच्छे है। ओर अभी तो यहां पर हाईवे का भी निर्माण हो चुका है। जिससे आपको रास्ते में होटल और ढाबे भी मिल जाएंगे। जहा पर आप खाना और आराम कर सकते हो। गूगल मैप की सहायता से आपको बागेश्वर धाम आने का आने का सही और सटीक रास्ता मिल जाएगा। Bageshwar dham Google map location

Bageshwar dham kaise pahuche FAQ 

Q1. बागेश्वर धाम कहा पर है?

Ans1. बागेश्वर धाम छतरपुर जिले के एक गांव गड़ा में स्तिथ है।

Q2. बागेश्वर धाम के सबसे नजदीक कौनसा रेलवे स्टेशन है?

Ans2. बागेश्वर धाम से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन खजुराहों रेलवे स्टेशन है।

Q3. बागेश्वर धाम से सबसे पास में कौनसा एयरपोर्ट है?

Ans3. बागेश्वर धाम से सबसे नजदीक में खजुराहो एयरपोर्ट है।

Q4. क्या बागेश्वर धाम तक जाने के लिए हाईवे है?

Ans4. हां, बागेश्वर धाम के लिए जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 39 है।

Q5. बागेश्वर धाम खजुराहो रेलवे स्टेशन से कितने दूर है?

Ans5. बागेश्वर धाम खजुराहो रेलवे स्टेशन से 20 किलोमीटर दूर है।

इसको जरूर पढ़े तभी टोकन मिलेगा 👇👇👇👇👇 

बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए इस फोटो पर क्लिक करें

 फोटो पर क्लिक करके अपनी किस्मत बदलो, 🖕🖕🖕🖕

Conclusion

Bageshwar dham kaise pahuche के बारे में हमने आपको बताया है। आपको अगर बागेश्वर धाम जाने में हमारी पोस्ट से कुछ मदद मिले तो हम कॉमेंट जरूर बताएं, धन्यवाद। ओर कॉमेंट में जय बागेश्वर धाम जरूर लिखे।

यह सब भी पढ़ें link
बागेश्वर धाम के रहस्य का खुलासा हो गया Click Here
बागेश्वर धाम के आविश्वशनीय चमत्कार Click Here
बागेश्वर की आगामी कथा की लिस्ट Click Here
बागेश्वर धाम का हैरान करने वाला इतिहास Click Here
बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाई जाती है Click Here
बागेश्वर धाम में टोकन कब और कैसे मिलेगा Click Here
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जीवनी हिंदी में Click Here
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बायग्राफी अंग्रेजी में Click Here
बागेश्वर धाम फेमस कैसे हुआ Click Here
bageshwar dham contact number Click Here

WhatsApp Group (Join Now) Join Now